Sawan month is perfect for doing a detox of your whole self --- both mentally and physically. You should avoid getting angry during this month. You should maintain cordial relations with everyone. You should also respect your elders and not just for this month to please Lord Shiva. Here are some things that devotees should not do in Sawan month.
शास्त्रों में बताया गया है कि सावन के पवित्र महीने में कुछ एेसे कार्य हैं जिन्हें भक्तों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। जो लोग ये कार्य करते हैं उन्हें भगवान शिव की कृपा प्राप्त नहीं होती है। भगवान शिव का पूजन करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि पूजन सामग्री में हल्दी न हो। हल्दी स्त्री से संबंधित वस्तु है इसलिए इसे शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।